logo

राज्य के 136 बीएड कॉलेज में 4 राउंड काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली, 3 हजार सीटें रिक्त

4412.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के करीब 136 बीएड कॉलेज में सत्र 2024-26 में 13600 सीटों पर एडमिशन के लिए 4 राउंड काउंसलिंग हुई। इसके बावजूद लगभग 3 हजार सीटें खाली रह गयी हैं। वहीं, इस स्थिति में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर नामांकन लेने से छूटे या बचे हुए अभ्यर्थियों को इच्छानुसार कॉलेजों में नामांकन करवाने का मौका दिया है। इस दौरान अभ्यर्थी 11 नवंबर से 17 नवंबर तक उन कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां सीटें बची हुई हैं।

वहीं, इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा, इसके बाद कॉलेज द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। इसी सूची के आधार पर अभ्यर्थी 23 नवंबर तक नामांकन ले सकते हैं। अगर अभ्यर्थियों का इच्छानुसार कॉलेज में नामांकन नहीं होता है, तो वो अन्य कॉलेज में नामांकन के लिए भी आवेदन कर 30 नवंबर तक नामांकन ले सकते हैं। लेकिन आवेदन में अभ्यर्थी को CML रैंक दर्ज करना होगा।

बता दें कि उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बीएड/एमएड/बीपीएड कोर्स में इस ओपन नामांकन प्रक्रिया में विवि प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है। इस दौरान पर्षद ने कहा है कि नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी पायी गई, तो विवि प्रतिनिधि सहित संबंधित कॉलेज के प्राचार्य पर कार्रवाई की जायेगी।

प्राइवेट कॉलेजों की सीटें हैं खाली
जानकारी हो कि राज्य में 4 राउंड काउंसलिंग के बाद भी कई बीएड कॉलेज में सीटें खाली रह गई हैं। इनमें सबसे अधिक सीटें प्राइवेट कॉलेज की खाली रह गयी हैं। वहीं, सरकारी या अंगीभूत कॉलेज में चल रहे बीएड कोर्स में रिक्त सीटों की संख्या लगभग नगण्य हैं। जबकि बीएड कॉलेजों में पिछले साल भी लगभग इतनी ही सीटें खाली रह गयी थीं। उस वक्त भी ओपन काउंसलिंग कर सीट भरने का प्रयास किया गया था। इस मामले में बताया जा रहा है कि प्राइवेट कॉलेजों में निर्धारित शुल्क और मन मुताबिक कॉलेज में सीटें नहीं मिलने की वजह से सीटें खाली रह जा रही हैं। 

 

Tags - 3000 Vacant Seats  136 B.Ed colleges 4 rounds of counselling Education News Jharkhand News in Hindi

Trending Now